menu-icon
India Daily

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की सुरीली आवाज मचाई धूम, शिव भजन गाकर जीत लाखों लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाले को भगवान शिव का भजन गाते हुए देखा जा सकता है. उनकी आवाज इतनी सुरीली और दिल छू लेने वाली है कि जिसने भी यह वीडियो देखा, वह उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका.

auth-image
Princy Sharma

Policeman Sing Shiva Bhajan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाले को भगवान शिव का भजन गाते हुए देखा जा सकता है. उनकी आवाज इतनी सुरीली और दिल छू लेने वाली है कि जिसने भी यह वीडियो देखा, वह उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका.

पुलिसकर्मी शांत माहौल में गवान शिव का भजन गा रहा है. भजन के बोल और उनकी भावपूर्ण आवाज ने वीडियो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वीडियो में पुलिसकर्मी पूरी श्रद्धा के साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी यह कला उनकी ड्यूटी के साथ-साथ उनकी भक्ति को भी दर्शाती है. पुलिसकर्मी की आवाज और उनके भजन ने न सिर्फ इंटरनेट पर धूम मचा दी है, बल्कि यह दिखाया है कि हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार छुपा होता है.