देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर दिया है. निर्मला सीतरमण ने बजट पेश करते ही इतिहास रच दिया है. बजट पेश करते वक्त उन्होंने कहा कि सरकार 9 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां प्राथमिकता से काम करेगी. उन्होंने बताया कि सरकार कृषि से लेकर पीढ़ियों के सुधार तक पर काम करेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार, कृषि में उत्पादका और अनुकूलनीयता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना, नवाचार और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार पर काम करेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमारी सरकार उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु के अनुकूल किसमों के विकास पर जोर देने के लिए कृषि अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी. किसानों की खेतीबाड़ी के लिए 32 कृषि और बागबानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली जलवायु के अनुकूल किस्में जारी करेगी.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हम कामकाजी महिला हॉस्टलों और शिशु गृहों की स्थापना करके कामगारों में महिलाओं की अधिक भागीदारी को सुविधाजनक बनाएंगे. इस साझेदारी में महिला विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और स्व सहायता उद्यमियों के लिए बाजार तक पहुंच को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी.'