Hindenburg Adani Case: अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में उसने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर कई गंभीर आरोप लगाए. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में आरेप लगाया है कि ग्लोबल डायनामिक अपॉर्च्युनिटी फंड में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी ने अरबों डॉलर इनवेस्ट किया हुआ है.
वहीं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने निराधार और चरित्र हनन करने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. इसके लिए मैं अपने सभी फाइनेंशियल रिकॉर्ड डिक्लेयर भी कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि उनका जीवन और फाइनेंस एक खुली किताब है.
हिंडनबर्ग ने पिछले साल एक रिपोर्ट जारी कर अडाणी गुप्र पर वित्तीय धोखाधाड़ी के आरोप लगाए थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि अडाणी समूह ने अपने शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए खुद ही अपने शेयरों को खरीदा था. इस रिपोर्ट ने उस वक्त भारतीय शेयर बाजार में भूचाल ला दिया था. अडाणी समूह के कई शेयर अपने निचले स्तर पर चले गए थे.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!