menu-icon
India Daily

पुलिस की अनोखी पहल, रक्षा बंधन पर ऐसा गिफ्ट पाकर खुश हो गई बहनें

रक्षा बंधन के मौके पर नोएडा पुलिस ने महिलाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है. दरअसल आज यानी सोमवार को किसी भी महिला का चालान नहीं काटेगी. इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट भी वितरित किया जाएगा.

auth-image
India Daily Live


रक्षा बंधन के मौके पर नोएडा पुलिस ने महिलाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है. दरअसल आज यानी सोमवार को किसी भी महिला का चालान नहीं काटेगी. इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट भी वितरित किया जाएगा.


आदेश के मुताबिक नोएडा पुलिस सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग चौराहों पर सघन अभियान चलाएगी. जिसमें ट्रैफिक पुलिस एक भाई की तरफ ही महिलाओं की रक्षा के लिए हेलमेट वितरण करेगी

ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि वे अपने भाई को बिना रूकावट राखी बांध सकें. वहीं नोएडा पुलिस के इस पहल से महिलाएं काफी खुश हैं. उनका कहना है कि आज वे बिना किसी परेशानी के समय पर अपने भाई को राखी बांधने जा सकती हैं.