Anant-Radhika Wedding Banarasi Saree: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है. इस शादी की धूम पहले से ही शुरू हो चुकी है और अब इसमें बनारसी साड़ी की चमक भी जुड़ने जा रही है.
बनारसी साड़ी, काशी की पहचान, हर पारंपरिक शादी में दुल्हन के परिधानों का हिस्सा होती है. मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट के साथ शादी में भी बनारसी साड़ी के जादुई रंग बिखरेंगे.
गुलाबी-लाल रंगत वाली बनारसी साड़ी की पारंपरिक भव्यता और खास बुनाई दुनिया देखेगी. अनंत-राधिका की शादी के जरिए बनारसी साड़ी के कारीगरों के हुनर को दुनिया के सामने आने का एक और मौका मिलेगा.
हाल ही में नीता अंबानी अपने बेटे की शादी का निमंत्रण अर्पित करने और आशीर्वाद लेने के लिए काशी आई थीं. उन्होंने इस दौरान बनारसी साड़ियों का ऑर्डर भी दिया. नीता अंबानी साड़ी की दुकान से लेकर बुनकर के घर तक गई थीं. उन्होंने बुनकर विजय मौर्य के घर जाकर करघे पर बनारसी साड़ी बुनाई की बारीकियों को देखा और कारीगरों से बातचीत भी की.
नीता अंबानी ने उस समय कुछ साड़ियों की खरीदारी भी की थी. खास अवसर की तैयारी के लिए उन्होंने अपने होटल में बुनकरों को बुलाकर उनसे डिजाइन और साड़ियों पर चर्चा भी की थी.
बनारसी साड़ी, अपनी समृद्ध बुनाई, कलाकारी और रंगों के लिए प्रसिद्ध है. यह भारत की सबसे पुरानी और सबसे शानदार साड़ियों में से एक है. बनारसी साड़ी का इतिहास 4 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है.
यह साड़ी रेशम, सन और काटन के धागों से बुनी जाती है. इन साड़ियों पर सोने और चांदी के तारों का काम भी किया जाता है. बनारसी साड़ी विभिन्न प्रकार के डिजाइनों और रंगों में उपलब्ध है.
यह साड़ी न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में भी लोकप्रिय है. कई मशहूर हस्तियां, राजनेता और फिल्मी सितारे बनारसी साड़ी पहन चुके हैं.
अनंत-राधिका की शादी भारत की सबसे बड़ी शादियों में से एक होगी. इस शादी में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. ऐसे में, बनारसी साड़ी पहनकर राधिका मर्चेंट न केवल भारतीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान करेंगी, बल्कि बनारसी साड़ी के कारीगरों के हुनर को भी दुनिया के सामने पेश करेंगी.
यह शादी निश्चित रूप से बनारसी साड़ी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगी और इसकी लोकप्रियता को और बढ़ावा देगी.