menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ का गजब का नजारा, आईएसएस ने कैद की भव्य तस्वीरें

महाकुंभ मेला, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और मानवीय आयोजन माना जाता है, अब सिर्फ जमीन से ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष से भी देखा जा रहा है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) ने रविवार रात इस मेले की अद्भुत तस्वीरें अंतरिक्ष से कैद की. इन तस्वीरों में गंगा नदी के किनारे महाकुंभ मेले का जगमगाता दृश्य और भव्यता देखकर हर कोई हैरान है.

auth-image
Princy Sharma

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और मानवीय आयोजन माना जाता है, अब सिर्फ जमीन से ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष से भी देखा जा रहा है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) ने रविवार रात इस मेले की अद्भुत तस्वीरें अंतरिक्ष से कैद की. इन तस्वीरों में गंगा नदी के किनारे महाकुंभ मेले का जगमगाता दृश्य और भव्यता देखकर हर कोई हैरान है.

आईएसएस से अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने महाकुंभ मेले की तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में गंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं का विशाल समागम और रोशनी की चकाचौंध साफ नजर आ रही है. तस्वीरें इस आयोजन की भव्यता और उसकी वैश्विक पहचान को दर्शा रही हैं.

अंतरिक्ष से ली गई इन तस्वीरों में गंगा नदी का किनारा रोशनी से जगमगाता नजर आ रहा है. लाखों श्रद्धालु इस पवित्र स्थल पर इकट्ठा होकर आध्यात्मिक शांति की अनुभूति कर रहे हैं. यह दृश्य इस बात का प्रमाण है कि महाकुंभ मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम का प्रतीक है.
 

Topics

    Mahakumbh 2025