गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर राजस्थान पुलिस का कड़ा एक्शन! मारे गए ताबड़तोड़ छापे
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार रात को ताबड़तोड़ छापे मारे, जहां गैंग के कई ठिकानों पर दबिश दी गई.
Lawrence Bishnoi: राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार रात को ताबड़तोड़ छापे मारे, जहां गैंग के कई ठिकानों पर दबिश दी गई. बिश्नोई के पैतृक गांव दूतावाली स्थित घर पर भी पुलिस ने तलाशी ली.
इसके अलावा, गैंग के अन्य सदस्य जैसे अमित पंडित, कार्तिक जाखड़ और विशाल पचार के घरों पर भी कार्रवाई की गई. पुलिस ने बीकानेर के थाना कालू और रोहित गोदारा के गांव में भी सर्च ऑपरेशन चलाया. अब इस गैंग की असलियत जल्द ही सामने आने वाली है!