menu-icon
India Daily

भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर फेंके गए पत्थर, RPF ने शुरू की जांच

Bhopal News: मध्य प्रदेश में राजधानी एक्सप्रेस पर शुक्रवार रात को पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई है, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Princy Sharma

Stones Pelted At Rajdhani Express: मध्य प्रदेश में राजधानी एक्सप्रेस पर शुक्रवार रात को पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई है, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना जब हुई, तब KSR बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) रानी कमलापति (पूर्व में हबीबगंज) और भोपाल स्टेशन के बीच थी. एक यात्री ने बताया कि एक पत्थर खिड़की का कांच तोड़ते हुए उसके खाने की प्लेट पर गिरा.

RPF भोपाल डिवीजन के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि दीपक कुमार नामक यात्री के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. दीपक B-4 कोच की सीट नंबर 41 पर बैठा हुआ था. उन्होंने कहा, 'करीब 10.30 बजे पत्थर फेंके गए और 10.42 बजे रेल मदद पोर्टल के जरिए शिकायत की गई. हम मामले की जांच कर रहे हैं, और एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर देंगे.' RPF ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद जताई है.