'प्रभु गोल्ड आने वाला है...', पेरिस में विनेश फोगाट ने दी धोबीपछाड
रियो ओलंपिक और फिर टोक्यो ओलंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद विनेश फोगाट की काफी आलोचना हुई थी. उन्हें खोटा सिक्का तक कहा गया. इस बार फोगाट नए जोश के साथ पेरिस गई हैं.अब पूरे देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद है.
पेरिस ओलिंपिक में विनेश फोगाट ने झंडा गाड़ दिया है. रेसलर विनेश फोगाट 50 kg वेट कैटेगरी कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई हैं. फाइनल मुकाबला मेरिका की पहलवान सारा एन हिल्डरब्रांट से होगा. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया. अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था. विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया.
सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे. विनेश ने अपने पहले ही मैच में सुसाकी को हरा दिया. इस जीत से उनका मनाबल बढ़ा, उसके बाद उन्होंने अपने दोनों मैच आसानी से जीतकर फाइनल में जगह बना ली.
रियो ओलंपिक और फिर टोक्यो ओलंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद विनेश फोगाट की काफी आलोचना हुई थी. इस बार फोगाट नए जोश के साथ पेरिस गई हैं.अब पूरे देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद है.