Sourav Ganguly: पुरी (ओडिशा) के फेमस बीच पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता समुद्र में स्पीडबोट पलटने के बाद बाल-बाल बच गए. इस खौफनाक हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बोट उलटी हुई दिख रही है और लाइफगार्ड लोगों को बचाने में जुटे हैं.
संडे को पुरी बीच पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान गांगुली परिवार स्पीडबोट राइड का आनंद ले रहा था. तभी अचानक तेज लहरों के बीच बोट असंतुलित होकर पलट गई. अर्पिता समेत सभी सवार समुद्र में गिर गए और घबरा गए. मौके पर मौजूद लाइफगार्ड्स ने तुरंत रबर फ्लोट की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.