Types Of Fever: इन दिनों कभी गर्मी तो बारिश हो रही है. आए दिन बदलते मौसम की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है. इस समय कई राज्यों में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार और चिकनगुनिया के मामले सामने आ रहे हैं. अस्पताल में बुखार के साथ आने वाले मरीजों की संख्या एक हफ्ते में 20% बढ़ गई है. फिलहाल सभी मरीजों की जांच की जा रही है. जिसमें से कुछ लोग वायरल बुखार का सामना कर रहे हैं तो कुछ डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी का सामना कर रहे हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, इन दिनों अगर बुखार दो दिन से ज्यादा रहता है तो बिना लापरवाही किए अपनी जांच जरूर करवाएं. डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार और स्वाइन फ्लू के कई लक्षण एक जैसे होते हैं. इन बीमारी में बुखार, खांसी-जुकाम, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द होना काफी सामान्य लक्षण हैं. ऐसे में पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी बीमारी का इंफेक्शन है. ऐसे में बुखार होते ही टेस्ट जरूर करवाएं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.