menu-icon
India Daily

ट्रंप की वापसी पर बौखला गया ये देश, बदल दिया नेता, सख्त कर दी नीति?

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है. दावा किया जा रहा है कि बेहद सीक्रेट तरीके से खामेनेई के छोटे बेटे मोजतबा खामेनेई को देश का नया सुप्रीम लीडर बनाया गया है. ईरान में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति बनने के बाद मुजतबा का कद काफी बढ़ गया. मोजतबा को उत्तराधिकारी बनाए जाने के बाद इजराइल की पूरी नजर है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोजतबा खामेनेई को ईरान का नया सर्वोच्च नेता चुन लिया गया है. मोजतबा खामेनेई ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के दूसरे नंबर के बेटे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अयातुल्लाह अली खामेनेई की तबीयत ठीक नहीं है और यही वजह है कि देश के नेतृत्व के लिए मोजतबा को नया नेता चुन लिया गया है. हालांकि अभी तक ईरान की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला खामेनेई 85 साल के हैं और उनके गंभीर रूप से बीमार होने का दावा किया जा रहा है. यही वजह है कि अपनी मौत से पहले ही खामेनेई ने अपने बेटे को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. अयातुल्ला खामेनेई के छह बच्चे हैं और मोजतबा खामेनेई दूसरे नंबर के हैं लेकिन खामेनेई ने अपने बड़े बेटे मुस्तफा को अपना उत्तराधिकारी क्यों नहीं बनाया, इसकी वजह साफ नहीं है.