Bangladesh Mob Attacked Hindus:  बांग्लादेश में हिंदू बेहाल, प्रदर्शनकारियों के हमले का हो रहे शिकार!

Bangladesh Mob Attacked Hindus: बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा है. इस समय वह भारत में हैं. प्रदर्शनकारियों के हाथ में इस समय देश है. अभी नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं.

India Daily Live
Bangladesh Mob Attacked Hindus: बांग्लादेश संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रदर्शनकारी हिंसात्मक रवैया अपनाए हुए हैं. शेख हसीना ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और देश छोड़कर भारत आ गईं. इसी बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के निशाने बनाए जाने की खबर सामने आ रही है. कई हिंदू मंदिर तोड़ दिए गए हैं. बांग्लादेश में 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं. जमात-ए-इस्लाम के कई नेताओं पर हिंदुओं के खिलाफ प्रताड़ना के मामले दर्ज है.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में सोमवार को बताया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की आबादी घटती जा रही है. 1951 में बांग्लादेश में 22 फीसदी हिंदू आबादी थी. लेकिन अब यह मात्र 8.5 फीसदी हो गई है. ये तो 2011 का आंकड़ा है. ताजा आंकड़ों में यह और भी डरावनी हो सकती है.  

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लंबे समय से अत्याचार होता आ रहा है.  बांग्लादेश में इस समय कोई सरकार नहीं है. जल्द ही नई सरकार गठित हो सकती है. इसमें आर्मी जनरल वकार उज जमान की भूमिका है. उन्होंने बीते दिन अंतरिम सरकार बनाने की बात कही थी.