अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क एक बार फिर सुर्खियों में है. कनाडा में फायरिंग करवाने वाले गोल्डी ढिल्लों ने अब न्यूजीलैंड में भी कबड्डी प्रमोटर गोपा बैंस के घर पर हमला करवाने का दावा सोशल मीडिया पर किया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े ढिल्लों ने फायरिंग का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें घटना के फुटेज दिखाए गए हैं. दावा है कि यह हमला गैंग के बड़े ऑपरेशन का हिस्सा था. हमले के पीछे की वजह क्या थी और गोपा बैंस से बिश्नोई गैंग के कनेक्शन के बारे में इस वीडियो में जानते हैं.