menu-icon
India Daily

'मेरे कहने पर दिल्ली जल बोर्ड के CEO मीटिंग नहीं करेंगे', ऐसा क्यों बोलने लगे मनोज तिवारी

इंडिया डेली लाइव के इंडिया मंच पर आए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और गायक मनोज तिवारी ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 सालों से बीजेपी की सरकार नहीं है इसके बावजूद केंद्र में बीजेपी सरकार बनने पर हमने दिल्ली के लिए काम किया. केजरीवाल के जेल में होने को लेकर उन्होंने कहा कि आदमी अपने कर्मों से जेल जाता है. मनोज तिवारी गलती करेगा तो उसकी भी जांच होनी चाहिए.

मनोज तिवारी ने कहा कि अगर आज हम यहीं से दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को मीटिंग के लिए फोन करें तो वह मीटिंग नहीं करेंगे. इस पर एंकर ने सवाल पूछा तो मनोज तिवारी ने कहा क्योंकि वो लोग भेदभाव करते हैं. मनोज ने आगे कहा कि अगर आज हम PWD के सचिव को बुलाए और कहें हम सड़क पर चलना चाहते हैं तो वह नहीं आएंगे.