ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है. दो दिन की इस यात्रा का आज दूसरा दिन है. रविवार को इस यात्रा में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. पहले दिन की शाम के बाद यात्रा रोक दी गई. रविवार को भारी भीड़ के बीच एक बार भगदड़ की खबरें भी आईं. इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए तो एक शख्स की मौत भी हो गई.
रविवार को पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा अपने शिष्यों के साथ भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों के दर्शन करने के बाद शाम करीब 5.20 बजे रथ खींचना शुरू हुआ और पुरी के राजा ने 'छेरा पाहनरा' (रथ साफ करने) की रस्म पूरी की. इस बीच, ओडिशा के मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा, 'रथ यात्रा दो दिनों 7 और 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी. 7 को बहुत कम समय के लिए रथ खींचा गया लेकिन आज पूरे दिन खींचा जाएगा.'
यानी आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और अपनी बहन सुभद्रा के साथ आगे बढ़ेंगे. हजारों श्रद्धालु आज दिन भर उनके रथों को खींचेंगे. ये तीनों गुंडिचा में कुछ दिनों तक अपनी मौसी के घर रहेंगे. उसके बाद फिर से पुरी लौटेंगे और अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.