पिछले कई सालों से दो से तीन महीनों में स्कूल से लेकर होटल,एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं. इसी क्रम में अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ग्राहक सेवा विभाग को धमकी भरा कॉल आया है.
कॉलर ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताया.वहीं यह खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा गया है.इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक केस दर्ज किया है.मिली जानकारी के अनुसार ये कॉल शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी.
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस को शक है किसी ने यह शरारती हरकत की है.इस मामले में पुलिस जांच- पड़ताल करने में जुटी हुई है.