India Manch: इंडिया डेली लाइव के कॉन्क्लेव में आज देशभर के प्रमुख नेताओं का जमावड़ा रहा. इस दौरान कई मसलों पर सवाल-जवाब किए गए. कॉन्क्लेव में भाग लेने आए बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी कई मसलों पर अपनी बेबाकी से राय रखी.
केंद्रीय बजट में बिहार विशेष राज्य का दर्जा ना मिलने और आर्थिक सहायता पैकेज के सवाल पर कहा कि राजद के नेताओं को इस पैकेज से क्या दिक्कत है? क्या वे बिहार की तरक्की होते नहीं देखना चाहते? बजट में बिहार को दिए गए पैकेज पर लालू यादव ने झुनझुना करार दिया था. उन्होंने बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा ना मिलने पर बिहार के सीएम नीतिश कुमार का इस्तीफा मांगा है.
इस प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव को इस मुद्दे पर कमेंट करने का अधिकार नहीं है.उन्होंने कहा कि जब बिहार की जनता ने उन्हें मौका दिया था तब उन्होंने शांतिप्रिय बिहार को जंगलराज में बदल दिया था. उनके राज में गांधी की कर्मभूमि चंपारण को मिनी चंबल कहा जाने लगा था. लालू यादव की सरकार में बिहार का पूरा ढांचा तहस नहस हो गया. केंद्र में जब रेल मंत्री के तौर पर उन्हें काम का मौका मिला तो उन्होंने नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया. आज भी उनका खेल जारी है. कभी जेल कभी बेल.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!