कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इंडिया मंच पर हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 10 सालों से हरियाणा में सरकार नाम की कोई चिड़िया नहीं है, अफसरशाही, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद का यहां शासन चल रहा है.
बंदर के हाथ में पकड़ा दिया उस्तरा
कांग्रेस नेता ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर व्यक्तिगत रूप से निशाना साधते हुए कहा कि यहां बंदर के हाथ में उस्तरा पकड़ा दिया गया है. मंच पर बैठे पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अगर आपके चैनल को किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में दे दिया जाए जिसे पत्रकारिता का प न आता हो तो वो चैनल को बंद करवा देगा. कुछ इस तरह ही हरियाणा में हुआ है. हमने ऐसे लोगों के हाथ में सरकार दे दी, जिसे न सरकार चलानी आती ना काम करना आता है.
नायब सी और खट्टर दोनों जीरो
हरियाणा में किसका कार्यकाल बेहतर रहा खट्टर का या नायब सैनी का? इस सवाल पर सुरजेवाला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एक बात को दोहराते हुए कहा कि नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर दोनों की सरकार जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो रही.
60 हजार करोड़ से सवा तीन लाख करोड़ हो गया कर्ज
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा 1 नवंबर 1966 को बना था. साल 2014 तक लगभग 46-47 साल तक हरियाणा पर 60 हजार करोड़ का कर्ज था जो आज बढ़कर सवा तीन लाख करोड़ हो गया है.
क्या कोई नई यूनिवर्सिटी बनी, कोई मैडिकल कॉलेज बना, कोई पावर स्टेशन बना, मारुति सुजुकी जैसी कोई मदर इंडस्ट्री आई, क्या हम आईटी, ऑटोमोबाइल, एआई, या बायोटेक्नोलॉजी हब बने हैं, इस सबका जवाब न में हैं तो इतना कर्ज कैसे हो गया? आइए जानें सुरजेवाला वे और क्या-क्या कहा...