menu-icon
India Daily

'चुनाव है बहाना...POK पर निशाना, पाक बेहाल, हिन्दुस्तान तैयार'

रामबन में एक चुनावी रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने pok का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि pok के लोगों को पाकिस्तान विदेशी मानता है लेकिन हम उन्हें अपना मानते हैं.

auth-image
India Daily Live

10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीन चरणों में वोटिंग होगी. इसको लेकर प्रचार जोरों पर है. वहीं जम्मू-कश्मीर में चुनाव है तो Pok का मुद्दा बनना तय है. अब चुनाव के बीच एक बार फिर Pok का मुद्दा उठा है.


रामबन में एक चुनावी रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने pok का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि pok के लोगों को पाकिस्तान विदेशी मानता है लेकिन हम उन्हें अपना मानते हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का विकास देखने के बाद पीओके के लोग कहेंगे कि हम पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते, हम भारत के साथ जाना चाहते हैं, पाकिस्तान के लोग pok की जनता को विदेशी मानते हैं लेकिन भारत ने उन्हें हमेशा अपना माना है. आइए और हमारा हिस्सा बनिए.' 

Topics

    Jammu Kashmir Assembly Elections 2024Haryana Assembly Elections 2024