Krishna Janmashtami 2025

'हमारे दुश्मन नहीं हैं मोदी...', बदल गए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सुर?

Swami Avimukteshwaranand: अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अब कहा है कि पीएम मोदी उनके दुश्मन नहीं हैं. हाल ही में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पीएम मोदी को आशीर्वाद देते भी नजर आए थे.

auth-image
India Daily Live


शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उस वक्त खूब चर्चा और विवादों में आ गए थे जब उन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय का विरोध किया था. उन्होंने मंदिर को अधूरा बताते हुए कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा सही नहीं है. उन्होंने कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनकी आलोचना की थी. अब वही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पीएम मोदी को आशीर्वाद देते नजर आए तो हर कोई सवाल पूछने लगा है. अब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने खुद ही कहा है कि पीएम मोदी उनके दुश्मन नहीं हैं.

हाल ही में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आशीर्वाद दिया. दरअसल, पीएम मोदी उनको देखने के बाद पास गए और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसी को लेकर पूछे गए सवालों पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'वह (पीएम मोदी) हमारे पास आए थे, उन्होंने प्रणाम किया. हमारा नियम है कि जो प्रणाम करेगा उसको आशीर्वाद देंगे. नरेंद्र मोदी मारे दुश्मन थोड़े हैं. हम उनके हितैषी हैं. सदा उनके हित की बात कहते हैं, जब उनसे गलती होती है तो वह भी कहते हैं कि तुमसे ये गलती हो रही है.'

आज शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'हम उद्धव ठाकरे के अनुरोध पर आए थे. इनके साथ विश्वासघात हुआ है. इसी बात की पीड़ा बहुत सारे लोगों के मन में है. हमने उनसे यह कहा है कि हम सब के मन में इस बात की पीड़ा है कि आपके विश्वासघात हुआ. जब तक आप फिर से महाराष्ट्र के सीएम पद पर विराजमान नहीं हो जाते, हमारा यह दर्द पूरा नहीं होगा.'

India Daily