menu-icon
India Daily

Budget 2024: मोबाइल फोन से लेकर दवाएं तक ये चीजें हो गईं सस्ती, आसान भाषा में समझें पूरा बजट




Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना सातवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट को मध्यम वर्ग, युवाओं, महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाने वाला बजट बताया है, हालांकि विपक्ष इस बजट को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बजट को कुर्सी बचाने वाला बजट करार दिया है.

नई कर व्यवस्था के तहत टैक्स भरने वालों को इस बजट में राहत दी गई है. इसके अलावा बजट में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने और उन्हें स्किल ट्रेनिंग देने की भी बात कही गई है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए भी बजट में अहम घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने इस ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख रुपए देने की घोषणा की.

साथ ही कुछ प्रमुख क्षेत्रों में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ प्रमुख उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी में भी कटौती की गई है. मोदी सरकार का यह बजट आम आदमी की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा आइए जानते हैं...