India Manch: इंडिया डेली के खास कॉन्कलेव इंडिया मंच में कांग्रेस के कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सीनियर मेंबर गुरदीप सिंह सप्पल पहुंचे जिन्होंने हमारे सहयोगी विवेक शांडिल्य और किरण सिंह ने बात की. इस दौरान गुरदीप सिंह से विपक्ष के उस वक्तव्य पर भी बात की गई जिसमें वो बार-बार मौजूदा सरकार के गिर जाने की बात करते हैं.
इसके जवाब में कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह ने साफ किया कि अस्थिरता बाहर से नहीं अंदर से आती है और ये हमने कई बार देखा है. हमारा इशारा नीतीश कुमार या किसी और की तरफ नहीं है बल्कि इसका जवाब इस साल का बजट दे रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बीजेपी कितने दबाव में हैं. इस दौरान गुरदीप सिंह ने विपक्ष के नेताओं के संविधान की कॉपी लेकर चलने और उससे जुड़े बेइज्जती के नरेटिव समेत कई मुद्दों पर जवाब दिया. पूरा इंटरव्यू देखें-