'वोट नहीं दिया तो पानी ही नहीं देंगी ममता बनर्जी?', BJP ने संदेशखाली पर उठाए सवाल

पीड़ितों से बातचीत करने वाली समिति के सदस्यों में विधायक अग्निमित्रा पॉल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब शामिल हैं. तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई एक महिला की दुकान का दौरा करते समय, साथ आए मीडिया कर्मियों से बात करते हुए, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उसका एकमात्र दोष यह है कि उसका बेटा भाजपा का समर्थन करता है.

auth-image
Gyanendra Sharma


बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. बीजेपी की हिंसा की जांच करने एक टीम भेजी. इस टीम के सदस्य रविशंकर प्रशाद ने आरोप लगाया है कि संदेशथाली में महिलाओं को धमकी दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता रेखा पात्रा को उनके गांव में हैंडपंप इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. 

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज संदेशखाली आकर मन दुखी भी हुआ और प्रसन्न भी. इन महिलाओं के चेहरों पर जो हिम्मत देखी, आशा देखी दूसरा उन्हीं महिलाओं को यहां पानी नहीं पीने दिया जाता है. कहा जाता है कि ममता जी ने पंप लगाया है तुमने वोट नहीं दिया तुम्हें नहीं मिलेगा. संदेशखाली में अमानवीयता की पराकाष्ठा हो गई है. हम अपेक्षा करते हैं कि इन्हें सुरक्षा दी जाएगी.

रविशंकर प्रसाद और पार्टी सांसद बिप्लब कुमार देब, बृज लाल और कविता पाटीदार सहित चार सदस्यीय भाजपा दल राज्य में स्थिति का आकलन करने के लिए रविवार को राज्य में पहुंचा. इससे पहले, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा की जांच के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तथ्य-खोजी समिति ने मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले में चुनाव बाद की हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं. 

India Daily