menu-icon
India Daily

Diwali Festival : दिवाली के मौके पर 14000 रुपए किलो की मिठाई आपने खाई है क्या?

सोनेरी भोग मिठाई को सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू, किशमिश, और पिस्ता से तैयार किया गया है. साथ ही इस पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ाया गया है. सोने के वर्क की वजह से ये मिठाई सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

auth-image
India Daily Live

सोनेरी भोग मिठाई को सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू, किशमिश, और पिस्ता से तैयार किया गया है. साथ ही इस पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ाया गया है. सोने के वर्क की वजह से ये मिठाई सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

सोनेरी भोग मिठाई अमरावती में पहली बार तैयार नहीं की गई है. हर साल इस मिठाई को बनाया जा रहा है जिस पर सोने का वर्क भी किया जाता है. इस बार सोनेरी भोग की कीमत 14,000 रुपये प्रति किलो रखी गई है जो पिछले साल की तुलना में 3,000 रुपए अधिक है.