menu-icon
India Daily

सड़क नेटवर्क को लेकर गडकरी का दावा, कहा- 59 प्रतिशत बढ़ा सड़क नेटवर्क

auth-image
Abhiranjan Kumar

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में किए गए मोदी सरकार के विकास कार्यों के तहत भारत का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. गडकरी ने कहा कि आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर है जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह सिर्फ 91,287 किलोमीटर ही था. इस तरह देश के सड़क नेटवर्क में पिछले 9 वर्षों के दौरान 59 प्रतिशत की उच्च वृद्धि हुई है.  

 

https://youtu.be/fOf9nbXhfRo