menu-icon
India Daily

'80 की 80 सीटें जीत जाएं तब भी EVM पर नहीं होगा भरोसा...', अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में बोलते हुए कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. पेपर लीक से लेकर ईवीएम तक अपनी बात रखी. अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जब चुनाव हुआ और आचार संहिता लागू की गई तो हमने देखा कि चुनाव आयोग कुछ लोगों पर मेहरबान रहा. संस्था निष्पक्ष होगी तो लोकतंत्र मजबूत होगा. 

अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम पर मुझे आज भी भरोसा नहीं है. 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं होगा. हमने चुनाव में भी कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाएंगे. हमने चुनाव के दौरान भी कहा था कि हम ईवीएम हटाने का काम करेंगे. जब तक ईवीएम नहीं हटेगी, तब तक हम समाजवादी अपनी इस बात पर अड़े रहेंगे. अखिलेश ने पेपर लीक पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सरकार इसलिए पेपर लीक करवा रही है ताकि किसी को नौकरी न देना पड़े. 

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीतनी भी परीक्षाएं हुई हैं सभी में पेपर लीक हुए हैं. यूपी ही नहीं अन्य प्रदेशों में यही हालात हैं.  4 जून को परिणाम आने के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया. उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार ये पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई ये ही सरकार युवाओं को नौकरी देना ही नहीं चाहती. इस सरकार के कार्यकाल में शिक्षा माफिया पैदा हुए हैं. ऐसा लगता है कि परीक्षा-शिक्षा माफिया ने अमृतकाल में युवाओं की आशा को जहर दे दिया है.