कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप एंड मर्डर केस ने पूरे राज्य को हिला दिया है, अभी भी कोलकाता में प्रदर्शन जारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोलकाता में महिला क्राइम रेट कितना बढ़ा है. एनसीआरबी की साल 2023 में आई रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि देखी गई है.
वहीं कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि दर्ज की गई है. साल 2021 में प्रदेश में मामलों की संख्या 1, 783 से बढ़कर 2022 में 1,890 हो गई थी. कोलकाता में 2021 में 11 बलात्कार की घटना हुई थी, जो उसके 2020 के बराबर है लेकिन 2018 में 14 रेप केस और 2017 के 15 से कम रेप के मामले सामने आए थे.
एनसीआरबी की रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 में कोलकाता में हत्या के 45, हत्या की कोशिश के 135 , रेप के 11 केस, महिलाओं पर हमले का 127 और डकैती के 3 और चोरी के 1246 मामले दर्ज किए गए थे.