टेक्सास में RSS और बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी के बयानों को लेकर देश में राजनीति गर्म है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि विदेश जाकर देश का अपमान करना राहुल गांधी की आदत है.
गिरिराज सिंह की ये प्रतिक्रिया लोकसभा में विपक्ष के नेता की ओर से दिए गए उस बयान के कुछ घंटों बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मानता है कि भारत एक विचार है , जबकि उनकी पार्टी का मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है.
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप 1940, 50 और 60 के दशक में अमेरिका को देखें, तो वे वैश्विक उत्पादन का केंद्र थे जो कुछ भी बनाया जाता था, (चाहे वह) कार हो, वॉशिंग मशीन हो या टीवी, सब अमेरिका में बनाया जाता था. फिर उत्पादन अमेरिका से चला गया. यह कोरिया गया और फिर जापान आ गया. अब आखिरकार, यह चीन आ गया है. अगर आप आज देखें, तो चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है.