menu-icon
India Daily

Delhi Rain: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 से 12 जनवरी के बीच होगी झमाझम बारिश!

Delhi Rain Update: उत्तर भारत में सर्दी का असर बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में 9 जनवरी को सुबह 6 बजे का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही भीषण कोहरे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से चल रही हैं. आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है.

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बुधवार को शिमला और राज्य के 12 जिलों में से पांच जिलों – ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के लिए शीत लहर, पाला गिरने और घने कोहरे का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इन जिलों के लिए बृहस्पतिवार को भी येलो अलर्ट जारी रहेगा और शुक्रवार को घने कोहरे का अनुमान है.

पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और बर्फबारी 

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन सकता है, जिससे कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और समय-समय पर पानी पीने की सलाह दी है.