दिल्ली के संगम विहार इलाके में पानी के टैंकर से एक व्यक्ति को कुचले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया है कि कुछ लोगों ने पानी के टैंकर पर पथराव किया जिसके बाद हुई घटनाओं में एक शख्स की मौत हो गई. एक अन्य शख्स घायल भी हुआ है. बताया गया है कि इस मामले की शुरुआत पानी के छींटे पड़ने से हुई थी. पानी की छींटो को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना आगे निकल गया कि एक शख्स की मौत हो गई.
बताया गया है कि टैंकर की चपेट में आने से एक हमलावर की मौत हो गई. इसके अलावा, हमलावरों ने एक राहगीर को भी चाकू मार दिया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है.
पुलिस ने बताया है कि जलभराव वाली संकरी गली में एक ऑटो रिक्शा खराब हो गया था. उसमें सवार लोग उसी को ठीक करने में लगे थे. इसी दौरान वहां टैंकर आया और उसकी वजह से लोगों पर पानी के छींटे पड़ गए. इसी के बाद विवाद शुरू हुआ और लोगों ने टैंकर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. टैंकर चालक ने कुछ देर तो इंतजार किया फिर आखिर में वह एक शख्स को कुचलकर वहां से भाग गया.