menu-icon
India Daily

बुलेटप्रूफ जैकेट में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, दिल्ली पुलिस ने कस्टडी में लिया

पटियाला हाउस कोर्ट ने जबरन वसूली के एक मामले में दीपक बॉक्सर को दो दिन की स्पेशल सेल की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. उसे नांगलोई इलाके में स्थित एक मिठाई की दुकान पर कथित तौर पर पैसे वसूलने के लिए गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

अब गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का रिमांड मांगा था. अदालत ने अगले चरण की सुनवाई के लिए उसे 18 अक्टूबर को फिर से पेश करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि दीपक बॉक्सर के साथ अन्य आरोपी जतिन,आकाश, हरिओम और अंकेश लाकड़ा को भी न्यायिक हिरासत में पेश किया. अदालत ने उन सब की न्यायिक हिरासत को 13 दिन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. दिल्ली पुलिस ने दीपक बॉक्सर की दो दिन की हिरासत रिमांड मांगी थी.