menu-icon
India Daily

लव जिहाद पर पाबंदी, मौलाना तौकीर को नहीं पसंद? फिर दिया भड़काऊ बयान



बरेली के IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा अपने जहरीले बयान और भड़काऊ भाषण को लेकर जाने जाते हैं. एक बार फिर इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने 21 जुलाई को सामूहिक निकाह कराने का ऐलान किया है. पवित्र कावड़ यात्रा से पहले तौकीर रजा ने खां ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कई हिंदू लड़के और लड़कियां उनके संपर्क में हैं, जो सनातन छोड़कर मुसलमान होना चाहते हैं और अपने पसंद के मुस्लिम लड़के और लड़की से शादी करना चाहते हैं.

 IMC के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने बताया कि ऐसे हिंदू-लड़के और लड़कियों की सामूहिक शादी का कार्यक्रम घोषित किया गया है, जो मुस्लिम समुदाय में शादी करना चाहते हैं. सिटी मजिस्ट्रेट से 21 जुलाई 24 को सामूहिक शादी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी गई है. उन्होंने बताया कि हिंदू युवक और युवतियां मौलाना तौकीर रजा खान के संपर्क में हैं, जिनकी आस्था इस्लाम में और वे हिंदू धर्म में शामिल होकर शादी करना चाहते हैं. तौकीर ने कहा कि सभी युवक-युवतियां बालिग हैं, उन्हें न तो कोई प्रलोभन दिया गया है और न ही किसी तरह का दबाव बनाया गया है.

वहीं हिंदू संगठनों और शिरडी साईं सर्व देव मंदिर के मंहत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना के इस कदम का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सामूहिक धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने का बयान देकर मौलाना तौकीर रजा बरेली के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं.

सम्बंधित खबर