हाथरस भगदड़ हादसे को लेकर सामने आया बाबा नारायण साकार हरि का पहला बयान, जानें क्या कहा?

मंगलवार 2 जुलाई को हाथरस के फुलरई गांव में बाबा नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में घायल हुए सैकड़ों लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सत्संग खत्म होने के बाद जैसे ही लोग अपने घर जाने के लिए उठे वहां भगदड़ मच गई.

auth-image
India Daily Live

Hathras Stampede Incident: मंगलवार 2 जुलाई को हाथरस के फुलरई गांव में बाबा नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में घायल हुए सैकड़ों लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सत्संग खत्म होने के बाद जैसे ही लोग अपने घर जाने के लिए उठे वहां भगदड़ मच गई. मरने वालों में 100 से ज्यादा महिलाएं और आधा दर्जन बच्चे शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में साजिश की आशंका जताते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराने का आदेश दिया है.

इस हादसे को लेकर बाबा नारायण साकार हरि का पहला बयान सामने आया है. बाबा ने कहा, 'मैं इस हादसे से पहले ही घटना स्थल ने निकल चुका था.' उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.

India Daily