केंद्र सरकार के करीब 1 करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनभोगी इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब 8 वें वेतन आयोग का गठन होगा और कब नए तरीके से वेतन में बढ़ोतरी होगी. क्योंकि प्रति 10 साल के बाद नए वेतन आयोग का गठन होता है. 7वां वेतन आयोग जनवरी 2026 में अपने 10 साल पूरे करने जा रहा है. इसकी वजह से पूरी उम्मीद है कि जल्द नए वेतन आयोग का गठन हो जाएगा.
बता दें कि आमतौर पर केंद्र सरकार हर 10 साल में एक वेतन आयोग का गठन करती है. मौजूदा 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में हुआ था और इसकी सिफारिशें जनवरी 2016 से लागू की गई थी. इस वेतन आयोग का कार्यकाल 1 जनवरी 2006 को पूरा हो रहा है. केंद्र सरकार के कर्मचारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि 8वें वेतन आयोग का गठन जल्द किया जाए ताकि जनवरी 2026 तक इसे लागू किया जा सके.
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 वें वेतन आयोग का गठन 2025 में होने की उम्मीद है. ये रिपोर्ट्स तब आई है जब सरकार ने अभी तक इसके गठन से इनकार किया है.