menu-icon
India Daily

20 मिनट से भजन संध्या में नाच रहा था, अचानक गिरा और चली गई जान

Viral Video News: अजमेर में आयोजित एक भजन संध्या के दौरान नाचते-नाचते गिर जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
India Daily Live


राजस्थान के अजमेर से एक होश उड़ाने वाला मामला सामने आया है. अजमेर की पीसांगन में आयोजित एक भजन संध्या में काफी देर से नाच रहा एक शख्स अचानक गिर पड़ा और वहीं पर उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जो शख्स गिरा उसकी मौत हो गई है. उसके परिजन का कहना है कि हार्ट अटैक से मृत्यु हुई. डॉक्टरों ने भी हार्ट अटैक की पुष्टि की है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि भजन संध्या में वादक संगीत बजा रहे हैं और कई लोग नाच रहे थे. इन्हीं लोगों के बीच नाच रहा एक शख्स अचानक पीछे की ओर आता है और एक वादक के ऊपर ही गिर पड़ता है. कुछ सेकेंड के बाद लोग उसे उठाने की कोशिश  करते हैं लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था. मृतक की पहचान बाबूलाल के रूप में हुई है. उनके भाई का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

बताया गया है कि 54 साल के बाबूलाल कहा गांव में सब्जी बेचने का काम करते थे. गुरुवार को आयोजित भजन संध्या में शामिल हुई थे और बाकी भक्तों के साथ नाच रहे थे.