अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर काफी चर्चा में हैं. शो को वह होस्ट कर रहे हैं और इनके शो में इस बार दो मेहमान आए जो कि भूल-भूलैया की टीम कार्तिक आर्यन और विद्या बालन हैं. कार्तिक और विद्या ने शो में काफी मस्ती की और मेकर्स ने शो का प्रोमो साझा किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें विद्या बालन बिग बॉस के साथ डांस करती दिख रही हैं.
'केबीसी' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर शो की एक क्लिप शेयर की. इसमें विद्या बालन और बिग बी दोनों रोमांटिक डांस करते दिखाई दिए. दोनों ने 'सत्ते पे सत्ता' के गाने 'दिलबर मेरे' पर डांस किया. अब इनका ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विद्या ने बताया कि उनका सपना था कि वो बच्चन सर के साथ रोमांटिक डांस करें.
विद्या और बिग बी दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. विद्या बालन ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है और अमिताभ बच्चन ने इस दौरान ब्लैक सूट कैरी किया.