menu-icon
India Daily

बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाए लोगों के रिश्तेदारों को अब भी है शव मिलने का इंतजार

बालासोर ट्रेन हादसे में जान गवाए लोगों के रिश्तेदारों को अब भी है शव मिलने का इंतजार. बिहार की रहने वाली बसंती देवी अपने पति के शव के लिए भुवनेश्वर में रेलवे के लॉज में तब से ही इंतजार कर रही हैं. दो जून को ओडिशा में हुए बालासोर ट्रेन हादसे में बसंती देवी ने अपने पति को खो दिया था. इस हादसे में 292 लोगों की जान चली गई थी.

 

https://youtu.be/OXNT-uPefuU

News Hub
Icon