Salman Khan Galaxy Apartment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर में सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम के बावजूद एक लड़की उनके अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ईशा छाबड़ा नाम की इस लड़की ने 21 मई की सुबह करीब 3:30 बजे मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सिक्योरिटी को चकमा देकर अंदर एंट्री कर ली.
पुलिस की पूछताछ में ईशा ने बताया कि उसने गेट पर मौजूद गार्ड को यह कहकर गुमराह किया कि वह बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर जा रही है, जबकि सलमान खान तीसरी मंजिल पर रहते हैं. उसने लिफ्ट भी चौथी मंजिल के लिए ही ली थी, जिससे गार्ड को शक नहीं हुआ. लेकिन अंदर जाकर वह सीधा तीसरी मंजिल पर पहुंच गई.
वहां पहुंचकर उसने कुछ देर तक घूमने के बाद पहली मंजिल पर जाकर किसी फ्लैट का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. तभी एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड पहली मंजिल पर आया और जब उसने ईशा को अनजान चेहरा देखा, तो उससे सवाल किया कि वो कौन है? इस पर ईशा ने जवाब दिया कि उसे सलमान खान ने मिलने के लिए बुलाया है. इसके बाद वह लिफ्ट पकड़कर तुरंत बाहर निकल गई. पूछताछ में ईशा ने बताया कि वह सलमान की बहुत बड़ी फैन है और उन्हीं से मिलने के लिए यहां आई थी.