menu-icon
India Daily

Bigg Boss के घर में BJP नेता को धमकी, क्या है तजिंदर बग्गा-रजत दलाल का विवाद?

Bigg Boss: बिग बॉस में तजिंदर बग्गा और रजत दलाल के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि रजत ने तजिंदर को धमकी तक दे डाली. बहस का वीडियो वायरल हो रहा है.

auth-image
India Daily Live

Bigg Boss: 'बिग बॉस 18' के हालिया एपिसोड में बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और रजत दलाल के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. इस तकरार के दौरान रजत ने तजिंदर को खुलेआम धमकी दी. शो के पहले ही दिन से यह तनाव शुरू हो गया था, जब बिग बॉस ने पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे को जेल में जाने का आदेश दिया.