Tanya Mittal FIR: बिग बॉस 19 दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. यह शो अपने कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस, विवादों और कई चीज के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. इस रियलिटी शो में मनोरंजन जगत के हर क्षेत्र से प्रतिभागी शामिल हैं चाहे वो इन्फ्लुएंसर हों, एक्टर हों या यूट्यूबर.
घर की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं तान्या मित्तल, जो खुद को आध्यात्मिक प्रभावशाली व्यक्ति बताती हैं. तान्या घर के अंदर जितना ध्यान आकर्षित कर रही हैं, घर के बाहर भी उतनी ही सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि तान्या कानूनी पचड़े में पड़ गई हैं क्योंकि मुंबई के इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ग्वालिर SSP कार्यालय में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है.