Lok Sabha Elections 2024 Narendra Modi

Kannauj Lok Sabha Seat: यूपी छोड़ क्यों दिल्ली की सियासत की तरफ बढ़े Akhilesh Yadav? | UP Politics

Kannauj Lok Sabha Seat: यूपी की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपना रुख अब दिल्ली की ओर करना चाहते हैं.

India Daily Live

Kannauj Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. एक तरफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार का दौर जारी है.

यूपी के कन्नौज लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो इस सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा गया है. इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के मुखिया अखिलेश यादव यूपी की राजनीति से दूरी बना सकते हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव यूपी की राजनीति छोड़कर दिल्ली की राजनीति पर फोकस करना चाहते हैं. आपको बताते चलें, यूपी की कन्नौज सीट पर चौथे चरण में यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे.