बेशुमार दौलत और शोहरत का मालिक बना देंगे रविवार के ये 10 उपाय
Sunday Remedies: हिंदू धर्म में रविवार के दिन भगवान सूर्य को समर्पित माना जाता है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. किसी व्यक्ति को शोहरत और दौलत दिलाने में सूर्य की शुभ प्रभाव काफी मदद करता है. अगर आप भी दौलत और शोहरत के मालिक बनना चाहते हैं तो आप रविवार के दिन इन उपायों को अपना सकते हैं.
Sunday Remedies: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. मान्यता है रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, जिसकी भी कुंडली में सूर्य का शुभ प्रभाव होता है. वह राजा के समान ही जीवन यापन करता है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी की कमियों का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि इस दिन देवी दुर्गा और काल भैरव का भी पूजन कुछ लोग करते हैं.
माना जाता है कि सूर्य एक ऐसे भगवान हैं, जिनका दर्शन हर कोई कर सकता है. सूर्य देव का पूजन करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. रविवार का दिन भगवान सूर्य का होता है. इस कारण भगवान सूर्य का अर्घ्य देने से सूर्य अच्छा होता है. भगवान सूर्य का पूजन जीवन में शांति, खुशहाली और मान-सम्मान बढ़ाता है. सूर्य अगर शुभ फल देते हैं तो व्यक्ति जल्द ही धनवान बन जाता है और शोहरत भी प्राप्त करता है.
धन और शोहरत पाने के लिए रविवार को करें ये काम
- रविवार के दिन सुबह नहाकर साफ कपड़े पहनें. इसके बाद एक लोटे में साफ जल लें और उसमें रोली, लाल फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन आदि मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
- रविवार के दिन बरगद के पेड़ का टूटा हुआ पत्ता लाकर उस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित कर देने से आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है.
- भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' का जाप करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में तरक्की होने लगती है.
- रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़ों का दान करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से सभी काम बनने लगते हैं.
- घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर घी का दीपक जलाने से भगवान सूर्यदेव के साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. इससे बेशुमार दौलत का व्यक्ति मालिक बनता है.
- रविवार की रात को सोते समय एक गिलास दूध सिरहाने रख लें. सुबह उठकर उस दूध को बबूल के पेड़ में डाल दें. इससे व्यक्ति धन और ऐश्वर्य को प्राप्त करता है.
- रविवार के दिन 3 झाड़ू खरीदकर सोमवार के दिन किसी नजदीक के मंदिर में दान कर दें. इससे जीवन में शोहरत मिलती है और भाग्य भी चमकता है.
- रविवार को 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करने से भाग्य चमकता है.
- इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलें तो माथे पर तिलक अवश्य लगाएं.
- इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
और पढ़ें
- इस दैत्य ने कर दिया था भगवान विष्णु के साथ छल, चाहकर भी राक्षस को नहीं मार पाए थे श्रीहरि
- मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से वापस आते समय भूलकर भी न करें ये काम, भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम
- Venus Transit: 1 साल बाद अपनी राशि में ऐश्वर्य और धन के दाता होंगे विराजमान, इन 3 राशि वालों का बढ़ेगा धन, मान और सम्मान