BJP ने जारी की दिल्ली के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 में गंभीर-अरविंदर सिंह लवली भी शामिल

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जिसमें कांग्रेस छोड़कर आए अरविंदर सिंह लवली और राजनीति से संन्यास लेने वाले गौतम गंभीर को भी शामिल किया गया है.

auth-image
India Daily Live

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने छठे चरण में दिल्ली की 7 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले अरविंदर सिंह लवली समेत कुल 40 नेताओं को जगह दी है.

बीजेपी की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अरविंदर सिंह लवली के अलावा राजनीति को अलविदा कह चुके दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर को भी जगह दी गई है. इनके अलावा पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह भी दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे.

दिल्ली की 7 सीटों पर लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करने के इरादे से प्रचारकों में पूरी ताकत झोंक दी है और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा का नाम भी शामिल किया है.

India Daily