menu-icon
India Daily

सावन के सोमवार को भगवान शिव की इस विधि-विधान से करें पूजा, जीवन के सभी दूख होंगे दूर!

 

Sawan Somvar 2024: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित किया गया है. हिंदू धर्म में सभी लोग भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं. सावन के हर सोमवार को कई लोग व्रत भी रखते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सावन के सोमवार को व्रत रखने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इसके साथ घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और भोलेनाथ भक्त पर कृपा भी बरसाते हैं.

आज यानी 12 अगस्त को सावन का चौथा महीना है. ऐसा कहा जाता है कि शादीशुदा महिला सच्चे मन व्रत और पूजा करने पति की उम्र लंबी होती है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से घर में खुशहाली रहती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सावन चातुर्मास के समय पड़ता है और इस दौरान जगत पालनहार भगवान विष्णु पूरी सृष्टि का काम भगवान शिव पर सौंप देते हैं. इसी कारण जो कोई भी सावन में शिवलिंग की पूजा करता है उसके जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती है.