menu-icon
India Daily

What Is Evil Eye: क्या सच में होती है बुरी नजर? जानें कैसे कर देती है लोगों की जिंदगी बर्बाद

What Is Evil Eye: दुनिया में दो तरह की एनर्जी होती हैं सकारात्मक और नकारात्मक. ये ऊर्जा हमारी सोच, आदतें, व्यवहार, और शब्दों से बनती हैं.  हमारे शरीर और घर में आमतौर पर सकारात्मक ऊर्जा रहती है, लेकिन जब किसी की नकारात्मक सोच, स्वभाव या संपर्क का असर हम पर पड़ता है, तो इसे नजर लगना कहते हैं.

नजर लगने से हमारी सोच, स्वास्थ्य, और प्रगति पर अचानक रुकावट आ जाती है. यह असर तेज होता है और बिना किसी कारण के चीज़ें बिगड़ने लगती हैं. नजर लगने से घर में बोझिल और अजीब-सी ऊर्जा महसूस होती है.  परिवार के सदस्यों के बीच कलह और क्लेश बढ़ने लगता है. इसके साथ   घर के लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं और इलाज पर अधिक धन खर्च होता है. चलिए इस वीडियो की मदद से जानते हैं कि बुरी नजर लगना क्या होता है.