menu-icon
India Daily

रहस्यमयी है जगन्नाथ मंदिर, यहां धड़कता है भगवान कृष्ण का दिल, जानिए कैसे

 

Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ पुरी पवित्र धाम में से एक है. ऐसा माना जाता है कि पुरी वो जगह है जहां भगवान कृष्ण दिल धड़कता है. इस बात के पीछे बहुत सी कहानी बताई गई हैं. जानकारी के लिए बता दें भगवान विष्णु के एक रूप में यह धाम जगन्नाथ प्रभु को समर्पित किया गया है. जगन्नाथ प्रभु के साथ उनके भाई-बहन सुभद्रा और बलराम यहां वास करते हैं. मान्यता है कि जो भक्त आता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. 

हिंदू धर्म के अनुसार जगन्नाथ धाम और भगवान कृष्ण का गहरा रिश्ता है. बताया जाता है कि जब अपने शरीर को मुरलीधर ने त्याग दिया था तब पांडवों द्वारा उनका दाह संस्कार किया गया. लेकिन शरीर के जलने के बाद भी भगवान कृष्ण का दिल नहीं जला जिसकी वजह से पांडवों ने उस पवित्र नदी में बहा दिया था. उसके बाद जल  प्रवाहित दिल ने एक लठ्ठे का रूप धारण कर लिया था. राजा इंद्रदयुम्न को इसकी जानकारी  श्रीकृष्ण ने सपने में दी. इसके बाद राजा इंद्रदयुम्न ने भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा जी की मूर्ति को  लट्ठे से बनाने का फैसला लिया. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.