AI Model Aitana Lopez: इसान नहीं AI कर रहीं हैं मॉडलिंग, कंपनियों को नहीं झेलने पड़ रहे हैं सेलिब्रिटीज के नखरे
AI Model Aitana Lopez: आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि एआई की दुनिया कितनी मजबूत हो चुकी है. अब जिस एआई मॉडल की बात कर रहे हैं उसका नाम है Aitana Lopez.
AI Model Aitana Lopez: इंसानी दुनिया में एआई हावी होता जा रहा है. इसका कारण खुद इंसान ही है. अपने कामों को आसान बनाने के लिए हम अपनी तरह दूसरी प्रजातियों का निर्माण कर खुद को खतरे में डाल रहे हैं या फिर सच में अपना काम आसान बना रहे हैं? ये बहुत बड़ा सवाल है. खैर बीते कुछ सालों में टेक्नोलॉजी की दुनिया में हुए विकास ने इंसानी जीवन में मददगार साबित हुआ है.
AI से बनी खूबसरूत महिला करती है मॉडलिंग
एआई की खोज सवालों के घेरों मे है. खैर हम लोग आज बात करने वाले हैं उस महिला की जो मॉडलिंग करती है. लेकिन वो इंसान नहीं. इंसान जैसी दिखती है. अब आप कहेंगे कि इंसान नहीं तो कौन है वो जवाब है एआई.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एआई मॉडल ऐटाना लोपेज को बड़े-बड़े मेल सेलिब्रिटी प्राइवेट मैसेज करते हैं. मॉडल को बनाने वाली कंपनी करोड़ों रुपए कमा रही है. अब कंपनी को सेलिब्रेट के नखरों को नहीं झेलना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Youtube और Facebook यूजर्स सावधान! सरकार की इस वार्निंग को इग्नोर करना पड़ेगा महंगा