ये है दुनिया की सबसे महंगी बाइक, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं 4 लग्जरी कारें

Most Expensive Bike : दुनिया की सबसे महंगी बाइक का नाम "नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर" है. इसकी कीमत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.

Gyanendra Tiwari
LIVETV

नई दिल्ली. Most Expensive Bike : बाइक चलाने का शौक हर किसी को होता है. बाजार में कई तरह की बाइक हैं. आपने एक से एक महंगी बाइकों के बारे में सुना होगा, देखा होगा या फिर आप खुद इन महंगी बाइक को चलाते होंगे. बाइक्स का मार्केट बहुत बड़ा है. इस मार्केट में हजारों, लाखों और करोड़ों रुपए तक की कीमतों वाली बाइक उपलब्ध है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी बाइक कौन सी है? दुनिया की सबसे महंगी बाइक किस कंपनी ने बनाया है? आज हम आपको इन्हीं प्रश्नों के उत्तर बताएंगे.

 किस कंपनी ने बनाया है

हार्ले डेविडसन, टाइटन, बीएमडब्‍ल्यू, डुकाती, रोल्स रॉयस ये कंपनियां महंगी कार और बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इन कंपनियों ने दुनिया की सबसे महंगी बाइक नहीं बनाई है.  नीमन मार्कस कंपनी का नाम आपने सुना होगा. इसी कंपनी ने दूनिया की सबसे महंगी बाइक बनाई है.

क्या है इस बाइक का नाम?

दुनिया के सबसे महंगी बाइक का नाम है नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर (Neiman Marcus Limited Edition Fighter). इस बाइक की केवल 45 यूनिट्स  ही बनाई गई हैं. इस बाइक को निलामी के जरिए बेचा गया है.

 

बाइक की कीमत कितनी है?

इस बाइक की कीमत का आप अंदाज भी नहीं लगा सकते हैं. जब कंपनी ने इसे बनाने की घोषणा की तो इसे नीलामी के जरिए बेचने की योजना बनाई गई.  इस बाइक की निलामी के आयोजन में  रईसों की होड़ लगी थी. लेकिन कुछ चुनिंदा रईसों ने इसे खरीदने के लिए बोली लगाई. नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर को नीलामी में 11 मिलियन डॉलर यानि करीब 91 करोड़ रुपये में बेचा गया था.

बाइक की खासियत

नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की पूरी बॉडी हैंडमेड है. इसकी बॉडी बनाने के लिए टाइटेनियम, एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में 2.0 लीटर का वी ट्विन पेट्रोल इंजन दिया है. इस बाइक का इंजन 131 बीएचपी की रॉ पावर जनरेट कर सकता है.