H-1B वीजा पर मचा घमासान, क्या है ये और कौन कर सकता है अप्लाई? जानिए पूरी प्रक्रिया
H-1B Visa: एच-1बी वीजा आमतौर पर 3 साल के लिए वैध होता है, जिसे बढ़ाकर अधिकतम 6 साल तक किया जा सकता है. इस अवधि के बाद आवेदक चाहे तो अमेरिका की नागरिकता या ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
H-1B Visa: अमेरिका का H-1B वीजा लंबे समय से भारतीय युवाओं और प्रोफेशनल्स के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है. यह वीजा उन विदेशी कामगारों को दिया जाता है, जिनके पास किसी खास क्षेत्र में उच्च-स्तरीय कौशल हो और जिन्हें अमेरिकी कंपनियां नौकरी के लिए अपने यहां बुलाती हैं. लेकिन हाल ही में इस वीज़ा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है, जब अमेरिका ने आवेदन शुल्क में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अब H-1B वीज़ा आवेदन के लिए हर साल करीब $100,000 (लगभग 88 लाख रुपये) की फीस वसूली जाएगी. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह वीज़ा क्या है, किसे दिया जाता है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है. आइए विस्तार से जानते हैं.
क्या है H-1B वीजा?
एच-1बी वीज़ा एक गैर-प्रवासी (Non-Immigrant) वीज़ा है, जिसे 1990 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने शुरू किया था. इसे इमीग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 101 (A)(15)(H) के तहत लागू किया गया. यह वीज़ा आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है, जो आईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फाइनेंस और अन्य हाई-स्किल्ड क्षेत्रों में काम करने के लिए अमेरिका जाते हैं.
वीजा की अवधि और नियम
एच-1बी वीजा आमतौर पर 3 साल के लिए वैध होता है, जिसे बढ़ाकर अधिकतम 6 साल तक किया जा सकता है. इस अवधि के बाद आवेदक चाहे तो अमेरिका की नागरिकता या ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इस वीज़ा पर धारक अपने पति/पत्नी और बच्चों को भी अमेरिका ले जा सकता है.
कौन कर सकता है H-1B वीज़ा के लिए आवेदन?
- आवेदक के पास यूएस बैचलर डिग्री या समकक्ष विदेशी डिग्री होनी चाहिए.
- आवेदक को उस नौकरी में कुशल होना चाहिए, जिसके लिए उसे बुलाया गया है.
- कम से कम 40 लाख रुपये सालाना वेतन ऑफर होना जरूरी है.
- आवेदन सीधे व्यक्ति नहीं, बल्कि कंपनी की ओर से किया जाता है.
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले DS-160 ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
- इसके बाद डिजिटल फोटो और बायोमीट्रिक जानकारी देनी होती है.
- वीज़ा शुल्क का भुगतान बैंक ट्रांसफर या नकद जमा से किया जा सकता है.
- आवेदन के बाद आवेदक को दो अपॉइंटमेंट लेने होते हैं पहला बायोमीट्रिक के लिए और दूसरा अमेरिकी दूतावास में इंटरव्यू के लिए.
- इंटरव्यू में पासपोर्ट, फीस रसीद, आवेदन पत्र और नौकरी से जुड़े दस्तावेज साथ ले जाना जरूरी होता है.
क्यों हो रहा है विवाद?
फीस में की गई भारी बढ़ोतरी ने इस वीजा को आम लोगों की पहुंच से बाहर कर दिया है. पहले ही यह वीज़ा लकी ड्रॉ सिस्टम (लॉटरी) के जरिए मिलता है और हर साल सीमित संख्या में जारी होता है. अब नई शर्तों और शुल्क ने भारतीय प्रोफेशनल्स की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
और पढ़ें
- DA Hike 8th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों पर 'पैसों की बारिश', सरकार दे जा रही डबल गुड न्यूज!
- मिनटों में होगा PF खाता ट्रांसफर, चुटकियों में चेक कर सकेंगे बैलेंस...EPFO ने यूजर्स के लिए लॉन्च किए दो धांसू फीचर्स
- पूरी दुनिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ओजोन की परत में हो रहा सुधार: रिपोर्ट में हुआ खुलासा